भाजपा का संकल्प पत्र जारी: ₹1 में महिलाओं के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री और 3100 रुपए क्विंटल धान खरीद का वादा, लड़कियों के लिए पीजी तक निशुल्क शिक्षा

Location: रांची

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. जनता से किए गए वादे को पूरा करने के उद्देश्य से ही इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. इसके पहले भाजपा ने पांच प्रण नाम से भी एक संकल्प पत्र जारी किया था. रविवार को रांची के एक होटल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र में जनता से कई वादे किए गए हैं. संकल्प पत्र में पूर्व की भाजपा सरकार में लागू की गई कई योजनाओं को फिर से शुरू करने का वादा भी किया गया है. इनमें महिलाओं के नाम पर 50 लाख तक की संपत्ति की रिजस्ट्री एक रुपये में किए जाने वाली लोकप्रिय योजना भी शामिल है। रघुवर दास की सरकार जाने के बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था. भाजपा ने महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना की घोषणा के बाद एक रुपये में संपत्ति की रजिस्ट्री की एक अन्य बड़ी घोषणा की है. पार्टी ने ₹3100 प्रति किलोमीटर धान की खरीद और प्रति एकड़ ₹5000 वर्ष में किसानों को देने की घोषणा की है. संकल्प पत्र घोषणा के मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, दीपक प्रकाश, सुनील सिंह सहित कई नेता मौजूद थे.संकल्प पत्र में भाजपा ने किए कई वादे, 500 में गैस सिलेंडर, पेपर लिक मामले की होगी सीबीआई जांच. संकल्प-पत्र में की गई घोषणा के अनुसार गोगो दीदी योजना के तहत राज्य की हर महिला को ₹2100 रुपये हर महीने मिलेगा. सालाना 25000 होगी. . लक्ष्मी जोहर योजना के तहत सभी परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर मिलेगा.. सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत 287000 सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी और 5 लाख स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे . नवंबर 2025 तक डेढ़ लाख पदों पर भर्ती और वार्षिक कैलेंडर जारी किए जाएंगे. . सपनों का घर साकार होगा और निशुल्क बालू मिलेगा.. संकल्प पत्र में अभ्यर्थियों को न्याय, जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द, प्रमुख पेपर लिक मामले की सीबीआई जांच और जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।. झारखंड में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले का निपटारा, घुसपैठियों द्वारा कब्जा की गई आदिवासी जमीन की वापसी और आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले घुसपैठियों के बच्चे को आदिवासी का द् नहीं दिया जाएगा. . 31 सौ रुपये क्विंटल सरकार धान खरीदेगी, पांच हजार रुपये प्रति एकड़ हर साल किसानों को दिया जाएगा.गरीब व पिछड़े वर्ग की लड़िकयों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.. महिलाओं के नाम पर 50 लाख रुपए तक की मूल्य की अचल संपत्ति का निबंधन एक रुपये में की जाएगी. . झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी. जांच आयोग का गठन किया जाएगा. . झारखंड से 2 सालों में नक्सलवाद का खात्मा किया जाएगा. . मुखिया का वेतन 2500 से बढ़ाकर 5000 किया जाएगा.. सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में एससी- एसटी आरक्षण यथावत अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के लिए 27% आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा. . देश के प्रमुख शहरों में राज्य से बाहर रहने वाले झारखंडियों की सुविधा के लिए झारखंड जोहार भवन बनाया जाएगा.. वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के लिए 2500 तक मासिक पेंशन योजना लागू की जाएगी.. आदिवासी अधिकारों की गारंटी यूसीसी के दायरे से आदिवासी बाहर रहेंगे. .पेसा कानून का क्रियान्वयन कर पंचायतों का सशक्तिकरण किया जाएगा. . झारखंड को शीर्ष पांच पर्यटन स्थलों को अनुकूल राज्य बनाने के लिए भगवती सर्किट, बाबा वैधनाथ-बासुकीनाथ का विकास, आदिवासी सर्किट एवं बेतला राष्ट्रीय उद्यान का इको टूरिज्म गंतव्य के रूप में विकास किया जाएगा.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sunil Singh

    Sunil Singh is Reporter at Aapki khabar from Ranchi, Jharkhand.

    News You may have Missed

    गढ़वा की धरती पर कमलापुरी वैश्य समाज का ऐतिहासिक संगम, सशक्त संगठन का लिया संकल्प

    गढ़वा की धरती पर कमलापुरी वैश्य समाज का ऐतिहासिक संगम, सशक्त संगठन का लिया संकल्प

    नगर पंचायत चुनाव: मतदाता सूची के पुनः सत्यापन का निर्देश, बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे का सख्त आदेश

    नगर पंचायत चुनाव: मतदाता सूची के पुनः सत्यापन का निर्देश, बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे का सख्त आदेश

    चाईबासा डीईओ के खिलाफ गरमाया मामला: गढ़वा में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की उठी मांग

    चाईबासा डीईओ के खिलाफ गरमाया मामला: गढ़वा में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की उठी मांग

    रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर गढ़वा एसपी व एसडीएम को पूजा महासमिति ने किया सम्मानित

    रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर गढ़वा एसपी व एसडीएम को पूजा महासमिति ने किया सम्मानित
    Join our WhatsApp group
    error: Content is protected !!