Location: Bhavnathpur
भवनाथपूर प्रखंड कार्यालय परिसर में छात्रों के वितरण करने के लिए तेरह साइकिल चोरी के मामले का भवनाथपुर पुलिस ने उद्वेदन करते हुए 5 साइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस ने चोरी की 13 में से 12 साइकिल भी बरामद कर ली है..।
दरअसल इस मामले की खुलासा तब हुआ जब पुलिस को सबसे पहले यह पता चला कि अनिल वियार का लड़का सस्ता में साइकिल खरीदा है. वहां पहुंचकर अनिल वियार के परिवार वालों से पूछताछ किया तो पता चला कि उसने वह साइकिल बनखेता गांव के विमलेश कुमार यादव उर्फ विक्की से खरीदा है पुलिस ने जब विक्की को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया तो पुलिस को विक्की ने बताया उसे सात साइकिल बेचने के लिए भवनाथपुर थाना की बुका गांव के शंभू कुमार रावत ने दिया था विक्की ने यह भी बताया कि शंभू तथा उसके भाइयों के द्वारा यह साइकिल चोरी कर मुझे बचने के लिए दिया गया है उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने छापामारी कर बुका गांव से बबल रावत आदित्य रावत विकास राउत तथा शंभू राउत को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के क्रम में उक्त लोगों के निशानदेही पर तीन साइकिल बबल रावत के खेत के बगल से बरामद किया गया जबकि एक साइकिल अपने रिश्तेदार के यहां चोरों द्वारा वेच दिया गया था वहीं एक साइकिल खेत से ही गायब हो गया है इस तरह से सभी 13 में से 12 साइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया है….।.