बहन की आबरू बचाने के प्रयास में भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Location: Manjhiaon

मझिआंव (प्रतिनिधि): बहन की आबरू बचाने के प्रयास में 22 वर्षीय मनीष पांडेय की हत्या कर दी गई। मनीष को हत्या की धमकी पहले ही संतोष शुक्ला ने दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के रपुरा गांव की है, जहां स्वर्गीय उपेंद्र पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय, जो टेंपू चालक था, की हत्या कर दी गई। मनीष का शव शुक्रवार की रात करीब 9 बजे पुलिस ने बरामद किया और थाना लाई। इस मामले में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनीष पांडेय की हत्या की सूचना पर पुलिस रपुरा गांव पहुंची और शिव मंदिर के पास से उसका शव बरामद किया गया। मनीष अपने परिवार का भरण-पोषण टेम्पू चलाकर करता था। पुलिस ने मनीष की मोटरसाइकिल (टीवीएस, नंबर JH14 J 9447) भी पास के तालाब से बरामद की।

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और महज 4 घंटे के भीतर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पलामू जिले के रेहला थाना अंतर्गत डड़िला गांव निवासी संतोष शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला (21), मझिआंव थाना क्षेत्र के रपुरा गांव निवासी ओंकार पांडेय उर्फ मोहित पांडेय (21), और बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना अंतर्गत रामपुर गांव निवासी सौरभ पांडेय उर्फ छोटू पांडेय (22) शामिल हैं।

मृतक मनीष की बहन द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर 21 सितंबर को थाना में केस कांड संख्या 26/24, धारा 103(1), 3(5), B.N.S. 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। आवेदन में मृतक की बहन ने बताया कि संतोष शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला द्वारा उसके साथ बार-बार छेड़खानी और अश्लील टिप्पणियां की जाती थीं। मनीष ने इसका कई बार विरोध किया, लेकिन संतोष शुक्ला ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

Loading

3
0
आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sarita Rani

Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

News You may have Missed

कांडी में जविप्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न, राशन वितरण में पारदर्शिता और सख्ती के निर्देश

कांडी में जविप्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न, राशन वितरण में पारदर्शिता और सख्ती के निर्देश

कांडी में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आए ससुर-दामाद, बाल-बाल बचे जीवन

कांडी में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आए ससुर-दामाद, बाल-बाल बचे जीवन

गर्भवती महिला के जीवन के लिए 18वां रक्तदान: विराट राजा विश्वास फिर बने मानवता की मिसाल

गर्भवती महिला के जीवन के लिए 18वां रक्तदान: विराट राजा विश्वास फिर बने मानवता की मिसाल

संविधान बचाओ रैली के जरिए कांग्रेस ने दिखाया जनसमर्थन का मजबूत जज़्बा

संविधान बचाओ रैली के जरिए कांग्रेस ने दिखाया जनसमर्थन का मजबूत जज़्बा

ब्रह्मस्थान महावीर मंदिर परिसर में समतलीकरण कार्य संपन्न, श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मिला सामाजिक सहयोग

ब्रह्मस्थान महावीर मंदिर परिसर में समतलीकरण कार्य संपन्न, श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मिला सामाजिक सहयोग

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गढ़वा के शैलेंद्र पाठक ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, साइक्लिंग प्रतियोगिता में कंपटीशन मैनेजर के रूप में दी सफल सेवाएं

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गढ़वा के शैलेंद्र पाठक ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, साइक्लिंग प्रतियोगिता में कंपटीशन मैनेजर के रूप में दी सफल सेवाएं
error: Content is protected !!