अपने हक के लिए किसी के आगे झुकता नहीं है पाल समाज : मंत्री मिथिलेश

Location: Garhwa

समाज की आन बान और शान हैं अहिल्या बाई : राकेश पाल

गढ़वा गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मंगलवार को नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन टाउन के समीप महारानी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण किया। पाल महासंघ गढ़वा के तत्वावधान में उनकी पुण्य तिथि पर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप जलाकर किया। तत्पश्चात महारानी अहिल्या बाई की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया। साथ ही टाउन हॉल परिसर में स्थित नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान महारानी अहिल्या बाई की जीवनी पर आधारित पुस्तक का अनावरण भी किया गया। पाल समाज के लोगों ने मंत्री को पगड़ी बांधकर, बड़ा माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने महारानी अहिल्या बाई को शत शत नमन करते हुए कहा कि इस प्रतिमा का अनावरण पूरे समाज के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने पाल महासंघ के पिछले कार्यक्रम में गढ़वा में महारानी अहिल्या बाई की प्रतिमा लगाने का वादा किया था, वह आज पूरा हो गया है। ऐसी विरांगना नारी पर सभी को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाल समाज कहीं से भी कमजोर नहीं है, यह समाज अपने हक, अधिकार के लिए किसी से समझौता नहीं करता है और न ही किसी के आगे झुकता है। पाल समाज सभी क्षेत्रों में काफी तेजी से खुद को स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगाने का बहुत बड़ा महत्व है। आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा। ऐसी महान हस्तियों को इतिहास जानना नई पीढ़ी को अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम क्षेत्र में सिर्फ मूलभुत सुविधा उपलब्ध कराना ही नहीं है। बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करना भी कर्तव्य होता है।
युवा समाजसेवी राकेश पाल ने प्रतिमा अनावरण के लिए मंत्री श्री ठाकुर को धन्यवाद देते हुए कहा कि महारानी अहिल्या बाई होल्कर हमारे समाज की आन, बान और शान हैं। इनकी जीवनी से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर जितेंद्र पाल, रमेश पाल, धमेंद्र पाल, श्याम बिहारी पाल, राजकिशोर पाल, सुखबीर पाल, सुधीर पाल आदि ने विचार व्यक्त किया। पाल समाज के लोगों ने गढ़वा में पाल छात्रावास बनवाने सहित कई मांगें रखीं। इससे संबंधित मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश पाल ने किया। मौके पर मुख्य रूप से नगर परिशद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, आशिश अग्रवाज, सुमित पाल, चंदा देवी, बुधन पाल, विवेकानंद पाल, सुरेंद्र पाल, रामनाथ पाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    गढ़वा नामधारी महाविद्यालय में संविधान दिवस पर हीरक जयन्ती के विशेष आयोजन, प्रतियोगिताओं में छात्रों की उत्साही भागीदारी

    गढ़वा नामधारी महाविद्यालय में संविधान दिवस पर हीरक जयन्ती के विशेष आयोजन, प्रतियोगिताओं में छात्रों की उत्साही भागीदारी

    सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज में संविधान दिवस का आयोजन, भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

    सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज में संविधान दिवस का आयोजन, भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

    दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित कई नेताओं से मिले हेमंत सोरेन

    दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित कई नेताओं से मिले हेमंत सोरेन

    कल्याण विभाग की ओर से 202 साइकिल का हुआ वितरण

    कल्याण विभाग की ओर से 202 साइकिल का हुआ वितरण

    भवनाथपुर: साइकिल वितरण में अनदेखी

    भवनाथपुर: साइकिल वितरण में अनदेखी

    संविधान दिवस पर ली गई शपथ: मझिआंव और बरडीहा में कार्यक्रम आयोजित

    संविधान दिवस पर ली गई शपथ: मझिआंव और बरडीहा में कार्यक्रम आयोजित