अमित शाह के बयान पर राजद का पुतला दहन, इस्तीफे की मांग

Location: Garhwa


गढ़वा :राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गढ़वा ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। जिला अध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में रंका मोड़ पर राजद कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला दहन कर उनके बयान को आपत्तिजनक बताया।

राजद ने गृह मंत्री से बयान वापस लेने और इस्तीफे की मांग की। सूरज सिंह ने कहा कि अगर गृह मंत्री अपने बयान वापस नहीं लेते हैं, तो राजद सड़क से सदन तक विरोध मार्च करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शाह के बयान से देश की 90% बहुसंख्यक आबादी का अपमान हुआ है, जिसे राजद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “देश संविधान से चलता है, और राजद संविधान का पालन करने वाला दल है।”

इस विरोध प्रदर्शन में जिला प्रधान महासचिव धर्मराज राम, महासचिव त्रिपुरारी सिंह, नौशाद अली, अशोक सिंह, जुनैद खान, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज चंद्रवंशी, अताउर रहमान, मंसूर अंसारी, बजेंद्र चौधरी, लाल बहादुर सिंह, इबरार खान, रामकृष्ण चौबे, मुशाहिद अंसारी, योगेंद्र चौबे, अनिमेष कुमार, कामाख्या सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

शादी में गए परिवार के घर चोरी, नकदी समेत ढाई लाख के आभूषण चोरी

उपायुक्त के निर्देश पर मनरेगा योजनाओं की जांच, कूप निर्माण में पोकलेन मशीन इस्तेमाल की शिकायत

झामुमो ने केंद्रीय नेताओं को किया सम्मानित, संगठन मजबूती पर हुआ मंथन

झामुमो ने केंद्रीय नेताओं को किया सम्मानित, संगठन मजबूती पर हुआ मंथन

प्रज्ञा केंद्र का बंद ताला खोला गया, संचालन फिर से शुरू

प्रज्ञा केंद्र का बंद ताला खोला गया, संचालन फिर से शुरू
Join our WhatsApp group
error: Content is protected !!