Location: रांची
रांची: टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम अभी जेल में ही रहेंगे। पीएमएलए कोर्ट ने आज उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। दोनों पक्षों की की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोपहर बाद जमानत खारिज करने का फैसला सुनाया गया।
ईडी ने 3000 करोड़ के टेंडर घोटाले के आरोप में पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया है। मंत्री के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर से छापेमारी में 35 करोड रुपए बरामद हुए थे। इस मामले में पूछताछ के बाद मंत्री रहते हुए आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई थी। संजीव लाल और उनका घरेलू नौकर भी जेल में बंद है। आलमगीर आलम को जमानत के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।