
Location: Garhwa

गढ़वा:समाज सेवा की मिसाल कायम करते हुए अग्रवाल परिवार, गढ़वा द्वारा लगातार 67वें सप्ताह भी प्रसाद रूपी खिचड़ी का वितरण किया गया। यह आयोजन शहर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर, रंका मोड़ के पास हर शनिवार की भांति इस शनिवार को भी संपन्न हुआ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक छपरा (बिहार) निवासी विजय कुमार अग्रवाल एवं ज्योति रानी अग्रवाल थे। उन्होंने यह आयोजन अपने पोते कृसांग अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया। कृसांग, संचित गर्ग और रचना अग्रवाल के पुत्र तथा शिवानी गर्ग के भतीजे हैं।
विजय कुमार अग्रवाल ने बताया, “मैं अग्रवाल परिवार की इस सेवा को लंबे समय से देखता और सुनता आ रहा हूं। गढ़वा आगमन पर मुझे इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जरूरतमंदों को भोजन कराना आत्मिक शांति देने वाला कार्य है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने सभी समाजसेवियों और सक्षम लोगों से अपील की कि वे भी ऐसे कार्यों में भाग लेकर जरूरतमंदों की सहायता करें।
इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के कई सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनमें चंद्र प्रकाश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रविंद्र जैसवाल, विनय कश्यप, आकाश केशरी, हर्ष अग्रवाल, रचना अग्रवाल, श्रेयश गर्ग, सौम्य श्रेष्ठ और अथर्व अग्रवाल शामिल थे। सभी ने मिलकर सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों को भोजन कराया और आयोजन को सफल बनाया।
