Location: Meral
मेराल: नेनुआ मोड़ निवासी वीरेंद्र महतो के नेतृत्व में 50 श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुआ। विधायक प्रतिनिधि डॉ. लाल मोहन ने नेनुआ मोड़ से बस को बजरंगी झंडा दिखाकर रवाना किया।
श्रद्धालु एक सप्ताह तक बैजनाथधाम, बासुकीनाथ मंदिर, तारापीठ, कोलकाता काली मंदिर, रजरप्पा, रांची पहाड़ी मंदिर, और गंगासागर में तीर्थ दर्शन व स्नान करेंगे। यात्रा पूरी होने के बाद सभी वापस लौटेंगे।
इस मौके पर भाजपा के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, उत्तरी मंडल अध्यक्ष रुपु महतो, वीरेंद्र चौधरी, रोहित कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। तीर्थयात्रियों में मुंद्रिका प्रसाद, यमुना प्रसाद, रविंद्र पटवा, राजाराम पटवा, प्रिंस कुमार, और सत्येंद्र चौधरी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।