श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा में 44 झारखंड बटालियन NCC के कैडेटों ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वृक्षारोपण और रक्तदान के महत्व को उजागर किया गया। इस अवसर पर कैडेटों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ और ‘एक कैडेट, एक पेड़’ की थीम के अंतर्गत कई पौधे लगाए। इसके साथ ही, उन्होंने 7 यूनिट रक्तदान करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समादेशी पदाधिकारी कर्नल कवरदीप साहनी ने अपने उद्बोधन में कहा, “आज के इस आयोजन का महत्व केवल पर्यावरण संरक्षण में नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में भी निहित है। वृक्षारोपण से हमें शुद्ध वायु मिलती है और यह जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक ठोस कदम है। रक्तदान जीवनदायिनी है और हमें एक-दूसरे की मदद का सच्चा अर्थ सिखाता है।”
इस कार्यक्रम में 44 झारखंड बटालियन के प्राशिक्षण पदाधिकारी कर्नल अरुण बारा और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पुष्पा सहगल भी उपस्थित रहे। कर्नल अरुण बारा ने रक्तदान की आवश्यकता और महत्व पर जोर देते हुए कहा, “रक्तदान एक मानवीय कार्य है और यह जीवन बचाने का एक सशक्त तरीका है।” डॉ. पुष्पा सहगल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “रक्तदान से सिर्फ एक व्यक्ति की जिंदगी नहीं, बल्कि पूरे परिवार की खुशियां बचाई जा सकती हैं।”
नामधारी महाविद्यालय के NCC पदाधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने कहा, “हमारे कैडेटों का यह योगदान न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण भी है।” महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हमें इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखना चाहिए ताकि हम मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।”
कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज कुमार पाठक ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन में सभी का मार्गदर्शन किया और अंत में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। महाविद्यालय के सीनियर सूरज कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
इस आयोजन ने छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के प्रति एक नई प्रेरणा जगाई है। 44 झारखंड बटालियन NCC के कैडेटों की इस पहल को सभी ने सराहा और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में चंदन कुमार, बिनोद सुरीन, शशांक चौबे, कुमारी ज्योति, ललिता कीरो, शैलेश कुमार, सूबेदार दिलीप साहनी, हवलदार स्वर्णजीत सिंह, हवलदार एएन मुंडा, SUO सूरज कुमार तिवारी, UO सत्यम कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।