Location: Manjhiaon
मझिआंव : थाना क्षेत्र के बूढ़ी खाड़ गांव में रविवार सुबह करीब 11 बजे महेंद्र यादव के घर के पास एक मिलर मशीन के पिछले हिस्से में बिजली का तार फंसने से आधा दर्जन बिजली के पोल गिर गए। इसके चपेट में आने से करीब छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला और बच्ची भी शामिल हैं। घायलों में बीडीसी पति अशोक यादव की 13 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, रामाशीष यादव के 5 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, महेंद्र यादव (35), बुधनी कूंवर (85), कमलेश यादव की 4 और 7 वर्षीय पुत्रियां साक्षी और आयुषी, और चंदन यादव के 5 वर्षीय पुत्र मनु शामिल हैं।
काजल की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसके दाहिने पैर की जंघा टूट गई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया और फिर परिजनों द्वारा मेदनी नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीण नवल यादव ने बताया कि जगदेव मोड़ से बभनी तक पथ निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान मिलर मशीन के पिछले हिस्से में बिजली का तार फंस गया। चालक को जानकारी देने के बावजूद वह नहीं सुना, जिसके बाद पोल गिरने से यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।