Location: Garhwa
गढ़वा : गोबरदाहा-चामा रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान रुदा देवी के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक जितेश कुमार (पुत्र अयोध्या राम) को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जितेश ने बताया कि वह अपनी मां रुदा देवी के साथ नानी के घर गोबरदाहा से चावल लेकर अपने गांव गेरुआ मेराल लौट रहा था। रास्ते में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में रुदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेश घायल हो गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। रुदा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया है।