Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रखंड के सभी नौ पंचायतों के कुल 104 वार्ड सदस्यों का 05 वें फेज का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ।
यह तिन दिवसीय प्रशिक्षण 18जुलाई दिन गुरुवार से शुरू हुआ था, जिसमें प्रखंड सभागार एवं करमडीह पंचायत सचिवालय में संपन्न हुआ। जिसमें प्रखंड सभागार में प्रशिक्षक के रूप में अरुण कुमार पांडेय एवं दीपक कुमार तथा करमडीह पंचायत सचिवालय में सत्यानंद शुक्ला एवं विनीता कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दी गई ,प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला । प्रशिक्षण में 73 वां संविधान संशोधन एवं उसकी विशेषता के बारे में तथा आम सभा, कार्य कारनी समिति सहित अन्य मूद्दों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस सम्बंध में बीडीओ सतीश भगत ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण लेने के बाद वे सभी वार्ड सदस्य सशक्तिकरण के द्वारा अपने पंचायत में कार्य करेंगे,साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिना वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर के बिना कार्यकारी की बैठक अधूरी मानी जाएगी ।इसके अलावा उन्होंने बताया कि पहले वार्ड सदस्य अपने हक एवं अधिकार को पूर्ण रूप से नहीं जानते थे, अब प्रशिक्षण के बाद अपने पंचायत में विकास कार्य से संबंधित अपने हक अधिकार के तहत पंचायत का विकास करने में सक्षम होंगे।
इस मौके पर बीडीओ शतीश भगत, पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद, कार्तिक कुमार,प्रशिक्षक एवं सभी नव पंचायतों के 104 वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।