Location: Garhwa
चौधरी जेनरल हॉस्पिटल में दिया गया विभिन्न बीमारियों का सुझाव
गढ़वा : पटना के सुप्रसिद्ध हृदय, मधुमेह, नस एवं लकवा रोग विशेषज्ञ डॉ पी के वर्मा ने 40 मरीजों को परामर्श दिया और बताया कि पैरालिसिस जिसे सामान्य भाषा में लकवा कहा जाता है।
यह तेजी से बढ़ती बीमारी है जिसके होने का प्रमुख कारण बीपी, शुगर, दिल की बीमारियां और कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना है। इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को पैरालिसिस से बचने के लिए विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। जो मरीज उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) और डायबिटीज (ब्लड शुगर) से पीड़ित हैं, अक्सर उन्हें लकवा का खतरा हमेशा बना रहता है। खून गाढ़ा हो जाने के कारण ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है, जिससे पैरालिसिस के खतरा बढ़ जाता है। पैरालिसिस सबसे अधिक ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और दिल की बीमारी के मरीजों को होता है। जरूरी है कि अपने दिनचर्या और खान-पान में सुधार लाएं। प्रतिदिन व्यायाम कर ऐसी बीमारियों से बचा जा सकता है। पैरालिसिस के लक्षण नजर आते ही 3 घंटे के भीतर यदि योग्य चिकित्सक को दिखाया जाए तो पैरालिसिस को ठीक किया जा सकता है। डॉ वर्मा ने बताया कि लकवा में शरीर के एक हिस्से में कमजोरी आना, चलने में लडखडाना और ठीक से शब्दों को नहीं बोल पाना, आंखों में धुंधलापन होना, चीजें दो-दो नजर आना, हाथों और पैरों का सुन्न रहना, चेहरे का टेढ़ा हो जाना आदि लक्षण हो सकते हैं। लकवा के मरीजों का आहार में हरी सब्जियां खाएं, सप्ताह में दो बार मछली खाएं, साबुत अनाज और दालें खानी चाहिए। दो से तीन बार ताजे फलों का सेवन करें, ब्लड प्रेशर और शुगर को नियंत्रित रखें। मोटापा कम करें। प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा टहलें। शराब का अधिक सेवन न करें, धूम्रपान न करें। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने वाली चीज जैसे समौसा, पकौड़ी, बर्गर, मोमोज, चाउमिन, पिज़्ज़ा आदि खाने से बचें।
पंचकर्म की भी हुई शुरुआत – प्राचीन पद्धति आयुर्वेद के काफी प्रभावशाली चिकित्सा पंचकर्म की भी शुरुआत कर दी गई है। इसके विशेषज्ञ दिल्ली से अर्जुन सिंह और माही ने योगदान दिया है वे काफी अनुभवी हैं जो विशेषकर कमर में दर्द, घुटनों और जोड़ों में दर्द, लम्बर स्पॉन्डिलाइटिस, सरवाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, सिर दर्द में तुरंत लाभ पहुंचता है। मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ कुलदेव चौधरी, अधिवक्ता सह मैनेजर बचनदेव चौधरी, फार्मासिस्ट राहुल चौधरी, फैयाज अंसारी, रिसेप्शनिस्ट बॉबी कुमारी, निशा कुमारी, लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार गुप्ता, काजल कुमारी, राहुल चौधरी आदि उपस्थित थे।