
गढ़वा :आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से फरठिया स्थित बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए मेडिकल किट और वेट मशीन का वितरण किया गया। इस कार्य के लिए स्कूल के प्राचार्य आर.के. सिन्हा ने ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. पातंजली केशरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और तनाव मुक्त जीवन से हमारा सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने छात्रों से मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि इसका दुष्प्रभाव हमारे मानसिक और शारीरिक संतुलन पर पड़ता है।
स्कूल के प्राचार्य आर.के. सिन्हा ने मेडिकल किट और वेट मशीन को आपातकालीन समय के लिए उपयोगी बताते हुए ट्रस्ट के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने डॉक्टर पातंजली के जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई।
इस कार्यक्रम में राजेश कुमार, शंभू त्रिपाठी, मुन्ना केशरी, अब्दुल मन्नान, डॉ. इश्तियाक रजा समेत स्कूल के कई छात्र-छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
