
Location: Manjhiaon
मझिआंव, प्रतिनिधि: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की अंचल कमेटी का गठन सोमवार को मझिंगांवा (रामपुर) में जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला के नेतृत्व में किया गया। इसमें भानु प्रताप पासवान को सर्वसम्मति से मझिआंव अंचल सचिव चुना गया, जबकि बसंत चंद्रवंशी को उप-सचिव बनाया गया। इसके अलावा राहुल बैठा, नागेंद्र यादव, उमेश बैठा, सहनवाज खां उर्फ पप्पू खां, देवराज चौधरी, नागेंद्र चौधरी, राजेश यादव, प्रकाश पासवान सहित अन्य को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया।
बैठक में जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने मनोनीत पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने और गरीब, मजदूर, किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को सीपीआई विधानसभा का घेराव करेगी, जिसमें वनभूमि पर जोत-कोड़ रहे किसानों को पट्टा देने, विधानसभा में भीमराव अंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगाने जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।
इस दौरान नवनियुक्त अंचल सचिव भानु प्रताप पासवान ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों में बिना रिश्वतखोरी के गरीबों का काम नहीं होता, जिससे गरीब जनता परेशान है। उन्होंने भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की बात कही।
बैठक में श्री राम, रामनाथ उरांव, गोपाल यादव, विद्या पासवान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।