
गढ़वा: जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वावधान में सरस्वती पूजा के अवसर पर इंदिरा गांधी रोड स्थित बच्चा ग्रुप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य और संगीत प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में आस्था के सदस्यों ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। आस्था के अध्यक्ष विराट राजा विश्वास ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है और उनका आत्मविश्वास भी मजबूत होता है।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रिद्धि कुमारी प्रथम, आयशा कुमारी द्वितीय, साक्षी कुमारी और आरोही कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में जानवी कुमारी प्रथम, मेधा कुमारी द्वितीय, और अनुष्का कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर आस्था के अध्यक्ष विराट राजा विश्वास, बच्चा ग्रुप के संरक्षक एवं आस्था के सदस्य बसंत कुमार, आशुतोष कुमार, प्रेम प्रकाश गुप्ता, आशीष केशरी (भोलू), आलोक कुमार, दियांशु राज, नीतीश कुमार, अनुकल्प, माही, मानशीं, रितु आदि उपस्थित रहे।