Location: Garhwa
कशौधन वैश्य समाज झारखंड प्रदेश के द्वार बढ़ते तापमान पारा 48डिग्री को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा 50 मजदूरों राहगीरों के बीच गमछा का वितरण किया गया,
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कश्यप द्वारा कहा गया कि गरीबों के सेवा करने एवं जरूरतमंदों को उनकी ज़रूरत को पूरा करने में आत्मीय सकून मिलता है ।प्रदेश टीम के द्वारा समय समय पर इस तरह की और अन्य कार्य किए जाएंगे और प्रदेश के सभी जिला के पदाधिकारी स्वजातीय बंधू से हम आग्रह करते है ।
आप सभी भी जितनी शक्ति बन सके गरीबों,असहायों,जरूरतमंदों को उनकी सेवा करें और पुण्य के भागी बने मौके पर उपस्थित प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष कश्यप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष कश्यप आदि लोगों उपस्थित रहें