
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर: अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में सोमवार को सक्रिय यक्ष्मा रोग खोज अभियान 2025 के सफल संचालन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोइन्दी, बिशुनपुरा, जतपुरा, मड़वनिया, सपही, कुम्बाखुर्द तथा हलिवंता कला के सीएचओ, बीटीटी, सहिया साथी तथा सहिया शामिल हुए।
प्रशिक्षक वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक सुनील कुमार ने सभी कर्मियों को बताया कि गांव-गांव जाकर सहिया कार्यकर्ताओं को संभावित यक्ष्मा (टीबी) रोगियों की पहचान करनी होगी। उन्होंने टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि अभियान 19 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान संभावित टीबी मरीजों की पहचान कर उनकी जांच कराई जाएगी और अनुमंडलीय अस्पताल में समुचित इलाज की व्यवस्था होगी।
प्रशिक्षण में सीएचओ रजनीश कुमार सिंह, प्रियंका प्रियम, नवीन कुमार, एसटीटी सुभाष कुमार, बीटीटी संजय कुमार गुप्ता सहित सभी सहिया साथी और सहिया उपस्थित रहीं।