Location: Manjhiaon
श्रम अधीक्षक इतवारी महतो ने बड़ी पता मजदूरों को कम मजदूरी मिलने की शिकायत के आलोक में गुरुवार को जांच पड़ताल किया गया । जिसमें बरडीहा प्रखंड के जिपस अर्चना प्रकाश के द्वारा बीड़ी पता मजदूरों को निर्धारित मजदुरी नहीं मिलने की शिकायत श्रम अधीक्षक से की थीं।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रम अधीक्षक इतवारी महतो के द्वारा बरडीहा प्रखंड के जीका एवं सलगा गांव में पहुंचकर सभी बीड़ी पता के महिला- पुरुष मजदूरों से मिलकर उनकी बातों को सुनी । इस दौरान मजदूरों ने निर्धारित दर पर मजदूरी नहीं मिलने की बात कही । जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक श्री महतो ने बताया कि पूछताछ के दौरान मजदूरों से पता चला कि जीका गांव के मजदूरों को 140रुपये प्रति सैकड़ा एवं सलगा गांव के मजदूरों को147रुपये प्रति सैकड़ा बीड़ी बनाने के लिए केंदु पता का तोड़ाई एवं पोला बनाई मजदूरी दिया जा रहा है।
साथ ही श्रम अधीक्षक ने बताया कि सरकार के द्वारा निर्धारित दर 1472.60पैसा प्रति 50 हजार केंदु पता को तोड़ने बंडल तैयार करने में देना है।पर उसे कम दिया जा रहा है ,संवेदक एवं मुंशी के खिलाफ कारवाई करने की बात कही ।