
Location: Meral
मेराल: प्रखंड सभागार में शुक्रवार को शहीद नीलांबर-पीतांबर के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ सतीश भगत, सीओ जसवंत नायक सहित कई गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि शहीद नीलांबर-पीतांबर के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सेवानिवृत्त बीसीओ अजय शुक्ला ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने जल, जमीन और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
श्रद्धांजलि सभा में नाजीर सुनील कुमार, आवास कोऑर्डिनेटर प्रीति कुमारी, जितेंद्र चौबे, शीला कुमारी, छोटू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
संगवारिया गांव में भी हुआ बलिदान दिवस का आयोजन
इसके अलावा संगवारिया गांव में भी शहीद नीलांबर-पीतांबर के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष, शिक्षक रघुराई राम ने कहा कि सरकार को शहीद नीलांबर-पीतांबर के बलिदान दिवस को राजकीय अवकाश घोषित करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार शाह, वीरेंद्र साह, मुखिया संजय राम, पूर्व मुखिया सुनीता देवी, सुदामा राम, मदन राम, अर्जुन राम, जीतन राम, चंद्रिका सिंह, विनय सिंह, संजय राम, उमाशंकर राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।