
Location: Garhwa
गढ़वा : अग्रवाल मोहल्ला स्थित व्यावसायी संघ परिवार की बैठक आदर्श होटल में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से आगामी रामनवमी पर्व को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
सर्वसम्मति से शुभम चौबे को अध्यक्ष, चंदन स्वामी और दिलीप गुप्ता को उपाध्यक्ष, करन चंद्रवंशी और रत्नेश केसरी को कोषाध्यक्ष, गणेश केसरी और आयुष्मान केसरी को मंत्री, सूरज केसरी और कुशल केसरी को महामंत्री तथा अभिषेक भारद्वाज को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में संरक्षक विमल केसरी, शुभम केसरी, छोटू सोनी, रोहित सोनी, विशाल केसरी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।