
Location: Garhwa

गढ़वा: रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी, जिला डाटा मैनेजर सुजीत मुंडा सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि कर्म ही व्यक्ति की पहचान होती है। जो स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा से काम करते हैं, उनके प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती हैं। उन्होंने सभी कर्मियों से आयुष्मान कार्ड बनाने में सहिया को सहयोग करने का आग्रह किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कर्मियों का उत्साह बढ़ता है और उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका को महिला बंध्याकरण के क्षेत्र में राज्य स्तर पर सम्मान मिला है, जो सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
समारोह में महिला बंध्याकरण के लिए डॉ. महजबी को सम्मानित किया गया, जबकि चिकित्सीय सेवा के लिए डॉ. गोरख नाथ पांडेय और चलंत ग्राम चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. कृष्णा कुमार को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, दंत चिकित्सक डॉ. अविनाश कुमार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ ज्योत्सना मिंज, दिल अफरोज, शशि तिर्की सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बीटीटी आशीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक, सहिया, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
