Location: Ramana
रंका – रंका शहर के रघुनाथ अखाड़ा में रविवार को श्रद्धा एवं भक्ति के माहौल में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया।
इस मौक़े पर उपस्थित नितीश कुमार ने कहा की तकरीबन दस हजार वर्ष पूर्व आज ही के दिन आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर महाभारत ग्रंथ के रचयिता महान् संत महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था । जिन्होंने समस्त मानव जगत में सनातनी हिन्दू होने का भाव जगाया । उन्होंने आज के युवाओं को धर्म के प्रति जागृत करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन बृत से सीख लेने की आवश्यकता है जिन्होंने अपने धर्म के लिए अपना घर परिवार के अलावा सर्वस्व न्यौछावर कर दिया लेकिन उन्होंने अपने धर्म पर आंच नहीं आने दी अतः आज के समय की मांग है कि हमारे सनातन धर्म के युवा भी अपने धर्म के प्रति जागृत तथा सजग हो कर धर्म की रक्षा के लिए समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका बनाएं रखें । इस मौके पर सुनील माली , सुलपानी सिंह , समाजसेवी उत्तम पाण्डेय , नंद कुमार , संतोष चंद्रवंशी , जिला समरसता प्रमुख सूरज कुमार , आलोक कुमार समाजसेवी,अमरेन्द्र कुमार , राजा सिन्हा , पंकज सिन्हा ,दिनेश प्रसाद , विश्वनाथ यादव , राजेश चौधरी , गोविन्द कुमार गुप्ता ,मोहित कुमार चौधरी , सोनू मधेशिया , राजन कुमार , राजेश कुमार , राकेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थें ।