यूपीएससी में 530वीं रैंक हासिल कर मेराल अकलवाणी की छाया कुमारी ने बढ़ाया जिले का मान, आर्थिक तंगी को मात देकर गांव में रहकर की तैयारी, चौथे प्रयास में मिली सफलता

Location: Meral


मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव की बेटी छाया कुमारी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 530वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने गांव, बल्कि पूरे गढ़वा जिले का नाम रोशन किया है। छाया की इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

छाया के पिता सुनील दुबे और मां सीमा देवी अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व से गदगद हैं। मां सीमा देवी की आंखें खुशी के आंसुओं से भर आईं, वहीं पिता सुनील दुबे ने छाया के बचपन और संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि छाया शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है, पढ़ाई के प्रति उसका समर्पण अद्वितीय रहा है।

छाया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त की। इसके बाद गढ़वा के शांति निवास स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में जिला में तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट की पढ़ाई नवोदय विद्यालय, कोडरमा से करते हुए वह जिला टॉपर बनीं। बीएससी और एमएससी की पढ़ाई उन्होंने नामधारी कॉलेज, गढ़वा से की, जहां एमएससी में उन्हें गोल्ड मेडल मिला।

आर्थिक तंगी के बावजूद पिता सुनील दुबे ने छाया को यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा। बस कंडक्टर की नौकरी छोड़ अब खेती पर निर्भर सुनील दुबे पर आज भी 10 लाख रुपये का कर्ज है। उन्होंने बताया कि उनके भाई श्रवण दुबे ने भी पढ़ाई में भरपूर सहयोग किया।

छाया ने दिल्ली में दो साल रहकर कोचिंग की, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण एक साल पहले गांव लौट आईं और अकलवानी में ही रहकर पढ़ाई जारी रखी। पहले प्रयास में कुछ अंकों से रह जाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में UPSC में सफलता हासिल की। इसके पूर्व छाया BPSC की परीक्षा पास कर बिहार के गया जिले में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

छाया की सफलता की खबर मिलते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में उनके चाचा जोधी दुबे, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, धनंजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, विनोद मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, विजय मिश्रा, ज्ञान रंजन मिश्रा, संदीप दुबे, नारायण मिश्रा, प्रदीप सिंह, भरत चौधरी, मुखिया नर्सिंग पासवान, जयराम राम, गुड्डू राम, सेवानिवृत्त शिक्षक राजनाथ दुबे, शशिकांत मिश्रा, अर्जुन दुबे, राहुल रंजन, अजीत पाठक, आशीष मिश्रा सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

छाया की छोटी बहन कृति कुमारी बैंकिंग की पढ़ाई कर रही हैं, जबकि छोटा भाई अंकित दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    एसडीएम ने रजिस्ट्री ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, मिडिल मैन पर भी रखी नजर

    एसडीएम ने रजिस्ट्री ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, मिडिल मैन पर भी रखी नजर

    जीएन कॉन्वेंट स्कूल में पृथ्वी दिवस पर भव्य कार्यक्रम, इको क्लब का गठन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

    जीएन कॉन्वेंट स्कूल में पृथ्वी दिवस पर भव्य कार्यक्रम, इको क्लब का गठन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

    लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने दिव्यांग कविराज को दिया ट्राइसाइकिल, जीवन हुआ आसान

    लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने दिव्यांग कविराज को दिया ट्राइसाइकिल, जीवन हुआ आसान

    पृथ्वी दिवस पर बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, गढ़वा में वृक्षारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

    पृथ्वी दिवस पर बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, गढ़वा में वृक्षारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

    अर्पणा ट्रस्ट की अनोखी पहल: असहाय कन्याओं की ससम्मान डोली उठाने की मुहिम जारी , रजिस्ट्रेशन जारी– रमजान हाशमी

    अर्पणा ट्रस्ट की अनोखी पहल: असहाय कन्याओं की ससम्मान डोली उठाने की मुहिम जारी , रजिस्ट्रेशन जारी– रमजान हाशमी

    यूपीएससी में 530वीं रैंक हासिल कर मेराल अकलवाणी की छाया कुमारी ने बढ़ाया जिले का मान, आर्थिक तंगी को मात देकर गांव में रहकर की तैयारी, चौथे प्रयास में मिली सफलता

    यूपीएससी में 530वीं रैंक हासिल कर मेराल अकलवाणी की छाया कुमारी ने बढ़ाया जिले का मान, आर्थिक तंगी को मात देकर गांव में रहकर की तैयारी, चौथे प्रयास में मिली सफलता
    error: Content is protected !!