Location: कांडी
कांडी: प्रखंड क्षेत्र के पतीला पंचायत स्थित बेलहथ खेल मैदान में शुक्रवार को पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने जादू के खेल का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाकार उपेंद्र बघेल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर की गई।
कलाकारों ने बिखेरा जलवा
जादूगर उपेंद्र बघेल ने अपनी हैरतअंगेज कलाकारी से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने जिंदा व्यक्ति को जमीन के अंदर गाड़कर अगले दिन बाहर निकालने, बिना हैंडल पकड़े साइकिल चलाने और साइकिल चलाते हुए स्नान करने जैसे अद्भुत कारनामे किए। इसके अलावा, अपने शरीर पर ट्यूब लाइट फोड़ने जैसी साहसिक कलाकारी से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
युवा मुखिया की सराहना
मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा, “छोटे कलाकारों में बड़ी प्रतिभा छिपी होती है। बड़े कलाकारों को पहचान और सराहना मिलती है, लेकिन छोटे कलाकारों पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता। इनकी कला और मेहनत को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है। ये कलाकार भी बड़े मंचों पर अपनी पहचान बना सकते हैं, बस इन्हें सही मौका मिलना चाहिए।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और कलाकारों की कलाकारी का आनंद लिया।