Location: Meral
मेराल :प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्बला रोड में एक घर से मेराल पुलिस ने छापेमारी कर 30 लाख रुपए मूल्य की नकली कीटनाशक दवा जब्त की। यह कार्रवाई थाना प्रभारी विष्णु कांत और इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 9 निवासी गीता देवी के घर में नकली कीटनाशक दवाओं का निर्माण और आपूर्ति हो रही है। छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली दवाएं, स्टिकर्स, और रैपर्स बरामद किए गए।
बरामद दवाओं का विवरण:
500ml लिथल: 1208 पीस
250ml सुपर 505: 4520 पीस
स्टिकर्स और रैपर्स: हजारों की संख्या में
थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नकली दवाओं की सप्लाई के नेटवर्क और इसके मनरेगा की बीरसा हरित बागवानी योजना में इस्तेमाल की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह नकली दवाएं सरकारी योजनाओं में सप्लाई की जा रही थीं, जिससे किसानों और पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो सकता है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी विष्णु कांत, कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह, और गोपाल कुमार झा प्रमुख रूप से शामिल थे।