
Location: Meral
गढ़वा-मझिआंव मुख्य मार्ग पर ओखरगड़ा मध्य विद्यालय के पास स्थित जानलेवा सीरियल ब्रेकर को मंगलवार को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया गया। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने यह कार्रवाई की।
कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता मजहर हुसैन की मौजूदगी रही। समाजसेवी शोएब खान, मुखिया अजीज अंसारी, उप मुखिया नसीमुद्दीन, मोहम्मद खालिद, सैयद कौसर और अली हुसैन खान समेत कई लोगों ने प्रशासन का आभार जताया।