
Location: Meral

मुखिया फुलमंती देवी के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को मिली प्रशंसा और प्रोत्साहन
मेराल (गढ़वा)। पंचायत क्षेत्र के हासनदाग स्थित ज्ञान गंगा शिक्षण संस्थान में रविवार को झारखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मुखिया फुलमंती देवी के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, दीवार घड़ी और ₹1100 नगद राशि देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, पत्रकार यासीन अंसारी, विवेकानंद चौबे, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निर्देशक शिवदत्त चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, कमलेश चौधरी, उपेंद्र चौबे, अंजनी चौबे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
सम्मानित छात्रों में प्रमुख रूप से शामिल थे:
- रोहित कुमार चौधरी (इंटर कॉमर्स में जिला सेकेंड टॉपर – 83%)
- पूजा कुमारी (मेराल हाईस्कूल – 86.2%)
- रिमझिम कुमारी (84.6%)
- अरुण चौधरी (83%)
- राकेश कुमार (82%)
- प्रियांशु कुमार (81%)
इसके अतिरिक्त 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें रंजीत चौधरी, काजल कुमारी, सविता कुमारी, सोनी कुमारी, सरिता कुमारी, कविता कुमारी, संजीत कुमार, सत्यम कुमार, शशि रंजन कुमार, अनुज कुमार, आशियाना खातून, सोनू कुमार सहित अन्य नाम शामिल हैं।
मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “मुखिया फुलमंती देवी द्वारा हर वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि पढ़ाई के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा बनी रहे। भविष्य में भी ऐसे छात्रों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवदत्त चौधरी और संतोष कुमार चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।