
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि):झारखंड अधिविध परिषद, रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी से मझिआंव के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें कुल 4175 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें मैट्रिक के 2649 और इंटर के 1526 छात्र परीक्षा देंगे।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवेश्वर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज मझिआंव में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा अन्य तीन केंद्रों पर भी परीक्षा होगी, जिनमें उत्क्रमित हाई स्कूल मझिआंव, उत्क्रमित हाई स्कूल मोरबे और मुखदेव +2 हाई स्कूल मझिआंव शामिल हैं।
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए कुल 101 शिक्षक वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।