
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8, बकोईया कोयल नदी तट पर स्थित बालू घाट का उद्घाटन मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जिले में बालू की कोई कमी नहीं होगी और जरूरतमंदों को सरकारी दर पर ही बालू उपलब्ध कराया जाएगा।
डीएमओ ने संवेदकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जेएमडीसी की रसीद से ही बालू बेचा जाए और सरकारी दर का सख्ती से पालन हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में बालू आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी।
इस मौके पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर बीपी महतो, घाट के संवेदक रिंकू तिवारी, अनंत तिवारी, आनंद चौबे, मिलेंद्र पाठक, नितेश पाठक, सुरेंद्र चौधरी, अर्जुन पाठक, विजय सिंह, मंटू सिंह, विक्की सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
