
Location: Garhwa
विशुनपुरा :प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मंझियांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेचरिया नगर को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक मुकाबला राजकीय मध्य विद्यालय, विशुनपुरा के प्रांगण में खेला गया, जिसमें हजारों दर्शकों ने उत्साहपूर्वक खेल का आनंद लिया।
मंझियांव की टीम ने न सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी की, बल्कि बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाते हुए चेचरिया नगर को मात दी। मंझियांव के खिलाड़ियों ने टीम वर्क और संयम का बेहतरीन उदाहरण पेश किया, जिससे उन्होंने खिताबी जीत दर्ज की।
मैच में भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव और कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। दोनों ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, “यह जीत आपकी मेहनत और लगन का परिणाम है।”
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली ने कहा कि गढ़वा जिला के हर खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए हमारी संस्था हर संभव मदद करेगी।” जिला से लेकर राज्य स्तर तक जहां भी किसी प्रकार के मदद की जरूरत हो संस्था करेगी।
विकास माली ने झारखंड सरकार के खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।
फाइनल मुकाबले में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पूरे मैच के दौरान जोश और उत्साह का माहौल बना रहा। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह टूर्नामेंट अभिषेक सोनी (अध्यक्ष), अमन भंडारी (सचिव) और मिठू चौरसिया (कोषाध्यक्ष) के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि विकास माली के साथ अयूब खान, विभूति पांडेय, आकाश भारती और गोलू कुमार भी उपस्थित रहे।
