
Location: Garhwa
गढ़वा: हरैया स्थित भूपेंद्र सुपर मार्केट कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। मार्केट के संचालक भूपेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि “भूपेंद्र मार्केट सिटी” की एक दिवसीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि फरवरी और मार्च माह का राशन वितरण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और अब डीलरों एवं एजीएम के लिए 90 दिवसीय यात्रा कार्यक्रम शुरू किया गया है।
पलामू प्रमंडल में अब तक भूपेंद्र सुपर मार्केट से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या 3 लाख को पार कर गई है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राजधानी रांची में जल्द ही ‘भूपेंद्र स्मार्ट सिटी’ का निर्माण कार्य शुरू होगा। यह आवासीय सुविधा संस्था के पदाधिकारियों और बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को दी जाएगी। भूमि की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
मार्केट के प्रतिनिधि गिरेंद्र सिंह ने बताया कि राशन वितरण की योजना भूपेंद्र सुपर मार्केट के व्यापार से होने वाली बचत राशि से संचालित की जाती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 17 नवंबर को 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
