
Location: Garhwa
गढ़वा: भीषण गर्मी के बावजूद सामाजिक सेवा में जुटी ‘टीम दिल का दौलत’ ने जरूरतमंदों की जान बचाने का फिर एक नया उदाहरण पेश किया है। सोमवार को टीम के सदस्यों सुधाकर शरण और रेयाज अंसारी ने O+ और A+ रक्तदान कर दो महिलाओं को नया जीवन दिया।
जब टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में रक्त की तत्काल आवश्यकता की सूचना आई, तो मिंशु सोनी ने दौलत सोनी से बात की और फिर सुधाकर शरण ने बिना देर किए तेज गर्मी में ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। वहीं दूसरी महिला के लिए टीम सहयोगी सन्नी शर्मा द्वारा जारी मांग पर रेयाज अंसारी ने भी तुरंत रक्तदान कर मानवता का सच्चा परिचय दिया।
टीम ने इन दोनों सदस्यों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी सेवा भावना गढ़वा के लिए प्रेरणा स्रोत है। टीम के अन्य सदस्य भी इस नेक काम में साथ रहे।
युवा समाजसेवी दौलत सोनी ने कहा, “हमारी टीम न स्थान पूछती है न पहचान, बस जरूरत हो तो सेवा में आगे आती है। हमारी यही ताकत है।”
टीम दिल का दौलत का यह रक्तदान अभियान गढ़वा में एक मजबूत सामाजिक आंदोलन बनता जा रहा है, जो मानवता की मिसाल कायम कर रहा है।