
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर थाना क्षेत्र अलग-अलग घटी घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में केतार थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी सहोदर भाई परीखा पासवान और लकठु पासवान तथा मकरी के धंगरडीहा निवासी शामगिर अंसारी और शेर मोहम्मद अंसारी का नाम शामिल है।
सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।पहली घटना गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे की है। केतार के नावाडीह गांव में रात्रि में अनजान व्यक्ति की आहट सुनकर के है जी परीखा पासवान द्वारा पूछे जाने पर गांव के ही गोपाल पासवान और उनके मामा से थोड़ी तीखी नोंकझोंक हुई,जिसपर परीखा पासवान के बड़े भाई लकठु पासवान ने बचाते हुए घर के अंदर ले गए,फिर गोपाल पासवान और उनके परिवार के अन्य सदस्य लाठी डंडे से लैश होकर परीखा पासवान के घर पर धावा बोलकर मारपीट की जिसमें दोनों सहोदर भाई घायल हो गए।
इनके द्वारा घटना की सूचना केतार थाना में देने के बाद शुक्रवार की सुबह में इलाज हेतु भवनाथपुर सीएचसी अस्पताल पहुंचे,जहां पर दोनों भाइयों का इलाज किया जा रहा है।
जबकि दूसरी घटना भवनाथपुर ब्लॉक के सामने दो बाईको के बीच हुई आपसी टक्कर में उसपर सवार शामगिर और शेरमोहम्मद अंसारी घायल ह गये। दोनों ने बताया वे बाईक पर सवार होकर घर से भवनाथपुर आ रहे थे कि गाड़ी से साइड ले रहे बाईक चालक ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी,जिसमें दोनों घायल हो गए।