
Location: Meral
मेराल (गढ़वा): डंडई रोड स्थित हारादाग मोड़ के पास रविवार शाम करीब 7:00 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।
घटना में हारादाग कला गांव निवासी मानदेव चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र विकास चौधरी और रेजो गांव के दुनुखाड़ टोला निवासी आशीष चौधरी के पुत्र 17 वर्षीय रौशन चौधरी की मौत हो गई। जबकि हारादाग कला के ही रामचंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर चार लोग सवार थे। रौशन चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि आशीष चौधरी (पिता- विनय चौधरी) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे गढ़वा सदर अस्पताल से रेफर कर डाल्टनगंज भेजा गया है। अन्य घायलों में नीरज चौधरी और हीरामन चौधरी शामिल हैं। हीरामन मसरा गांव का रहने वाला बताया गया है और वह अपने मामा के घर आया हुआ था।
दूसरी बाइक पर सवार विकास चौधरी और रामचंद्र चौधरी, दोनों हारादाग कला गांव के निवासी हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. मृंगकेश मृदुल ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है। जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।