
Location: Garhwa

गढ़वा: बी पी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया में शिक्षक-अभिभावक बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ गढ़वा श्री संजय पांडेय थे, जिन्होंने मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार मंडल ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
मुख्य अतिथि श्री संजय पांडेय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि डीएवी विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों का संवर्धन भी करता है। सफलता को ‘स्टेटस सिंबल’ न बनाएं, असफलता से घबराने के बजाय निरंतर प्रयास करें।
कार्यक्रम में छठवीं से ग्यारहवीं कक्षा तक के छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन सीसीए एवं मीडिया प्रभारी डॉ. शंभु कुमार तिवारी ने किया, जबकि आयोजन की देखरेख अकादमिक प्रभारी राजेंद्र यादव एवं परीक्षा विभाग प्रभारी वरुण चौबे ने की।
सम्मानित छात्र:छठवीं ‘अ’ – प्रिंस कुमार (प्रथम), निलेश कुमार (द्वितीय), प्रिंस कुमार (तृतीय)छठवीं ‘ब’ – अदिति द्विवेदी (प्रथम), हर्ष कुमार (द्वितीय), कार्तिक सिंह (तृतीय)ग्यारहवीं (विज्ञान) – दिव्या गुप्ता (प्रथम), प्रियेश यादव (द्वितीय), लभली कुमारी (तृतीय)
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह ने छात्रों को अधिक मेहनत और बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करें
