
Location: Manjhiaon
मझिआंव: बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव के रजवारी टोला में सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए। इस घटना में रामराज रजवार का खपरैल मकान पूरी तरह जल गया, साथ ही बगल में स्थित दो-तीन अन्य घर भी आग की चपेट में आ गए।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि आग दोपहर करीब 12 बजे बच्चों के खेलने के दौरान लगी। आग तेजी से फैल गई और घर में रखा सामान, जिसमें अनाज, बिस्तर, चारपाई समेत अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल थीं, पूरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गढ़वा से अग्निशमन सेवा को बुलाया। हालांकि, दमकल के पहुंचने से पहले ही आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया, जिसके बाद दमकल ने बची हुई आग को बुझाया।
इस घटना में गरीब परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया, जिससे वे दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं। पीड़ित परिवारों ने बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय से सहायता राशि की मांग की है।
इस संबंध में अंचल निरीक्षक बंशी पाठक ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए उन्हें थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर जले हुए घर का फोटो और आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद जांच प्रक्रिया पूरी होने पर सरकारी लाभ दिया जाएगा।
