Location: Garhwa
गढ़वा :
गढ़वा जले के माझिआंव थाना क्षेत्र के बकोईया। गांव में शुक्रवार को घाटी मुहर्रम के झंडा उखाड़ने को लेकर घटी मारपीटकी घटना को बेवजह तूल दिया गया ,क्योंकि मारपीट की इस घटना के पीछे जानबूझकर समुदाय विशेष को मानसिक आघात पहुंचाना नहीं था । बल्कि पूरी पूरी दिमागी हालत ठीक नहीं रहे एक व्यक्ति की कसूर थी जिसे नजर अंदाज किया जा सकता था।
मझिआंव थाना क्षेत्र के बकोइया गांव में मुहर्रम के झंडा उखाड़ने को लेकर जो मारपीट की घटना में गौरी शंकर पाठक पिता सूर्यदेव पाठक गंभीर रूप से घायल हैं, उनकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं है यह बात उनके भाई ने ही सदर अस्पताल में इलाज इलाज के दौरान बताइए बताई।
इस संबंध में गौरी शंकर पाठक के बड़े भाई रामनाथ पाठक ने बताया कि गौरी शंकर पाठक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके घर के सामने दूसरे समुदाय के कुछ लड़के झंडा गाड़ रहे थे। इसे लेकर गौरी शंकर पाठक एवं उन लड़कों में नोंकझोंक हुई थी। इसके बाद जोगीबीर गांव के ताज अंसारी, नेयाज अंसारी, जव्वाद अंसारी, कैशर अंसारी, असलम अंसारी, सकील अंसारी, अजमल अंसारी, छोटू अंसारी, फैजल अंसारी समेत 15-20 की संख्या में आकर गौरी शंकर पाठक को पकड़ कर मारपीट किया। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। इस घटना को लेकर मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है।