Location: Bhavnathpur
गढ़वा :भवनाथपुर। 17 जून को बकरीद शांतिपूर्वक मनाने को ले थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक कि गई।शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने की।बैठक में प्रखंड के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की लोगों से अपील की गयी।बैठक में मौजूद विभिन्न हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि हमें एक दूसरे के पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। बकरदी पर्व पर असमाजिक तत्वों पर पूरी तरह निगरानी रखी जाएगी। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि बकरीद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।लगातार लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनायें। कहा कि किसी भी सूरत में अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।बैठक में एसआई प्रदीप उरांव, एएसआई निरंजन शर्मा, नारायण प्रसाद यादव, संतोष सिंह,भवनाथपुर पंचायत मुखिया बेबी देवी, अनिल चौबे,समाजसेवी महेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया अब्दुल अंसारी,वरुण बिहारी यादव, जमरूद्दीनअंसारी,अख्तर अंसारी, हरिकृष्ण साह, प्यारे मोहम्मद अंसारी, शमशाद अंसारी, रहीम शेख, इंद्रजीत गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे