
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर: नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बुधवार को गढ़वा पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 26 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त आवेदनों में सबसे अधिक जमीन विवाद से संबंधित 18, पैसे के लेन-देन से जुड़े 2, घरेलू विवाद 2, बिजली से संबंधित 1, नौकरी के नाम पर ठगी का 1, वेतन से संबंधित 1 तथा अन्य मामले 1 शामिल थे।
प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यशोधरा ने बताया कि यह कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के निर्देश पर आयोजित किया गया है ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि जमीन से जुड़ी शिकायतों को संबंधित अंचल अधिकारियों को जांच के लिए भेजा जाएगा, वहीं अन्य मामलों की जांच हेतु संबंधित थाना प्रभारियों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार, अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, समेत अन्य कई पदाधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
