
Location: कांडी
कांडी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा खाने के बाद सात बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 108 एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को खतरे से बाहर बताया गया। उपचार के बाद बच्चे एंबुलेंस से वापस स्कूल लौट रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने लगे। स्कूल के हेडमास्टर दुर्गा राम ने बताया कि सुबह 10 से 10:39 बजे के बीच बच्चों को स्वास्थ्य सहिया आशा देवी द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा दी गई थी। इसके बाद दोपहर 1 बजे के आसपास बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने चक्कर आने, जी मिचलाने की शिकायत की, और कुछ बच्चे बेहोशी जैसी हालत में पहुंच गए।
बीमार होने वाले बच्चों में अनिता कुमारी (कक्षा 6), दुर्गा कुमारी (कक्षा 6), निक्की कुमारी (कक्षा 2), अंकिता कुमारी (कक्षा 2), प्रियंका कुमारी (कक्षा 5), सुनीता कुमारी (कक्षा 5) और दुर्गा कुमारी (कक्षा 4) शामिल हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी प्रा. वि. बहेरा के कुछ बच्चे एल्बेंडाजोल की दवा खाने के बाद बीमार हो गए थे, जिससे अभिभावकों में इस दवा को लेकर पहले से ही चिंता बनी हुई है।
