Location: Garhwa
◆ वहीं राज्य सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिले के अन्य सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में भी हुआ राजस्व शिविर का आयोजन, कई राजस्व से जुड़े मामलों का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन।
◆ जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की ओर से विधिक जागरूकता शिविर व चलंत लोक अदालत का भी हुआ आयोजन
राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में राजस्व कार्यों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन एवं आमजनों की सुविधा हेतु सभी प्रखण्ड-सह-अंचल मुख्यालयों में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किया गया। उपायुक्त शेखर जमुआर जिला विधिक सेवा प्राधिकार विधिक जागरूकता शिविर-सह-चलंत लोक अदालत (न्याय आपके द्वार) कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए इसके उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से हम आपके समस्याओं के समाधान का प्रयास करते है, परंतु आपको भी अपने समस्या के समाधान हेतु जागरूक रहने की आवश्यकता है। लोगों के बीच सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने, आमजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने, न्याय दिलाने, रोजगार सृजन, घरेलू हिंसा से मुक्ति, बाल श्रम से मुक्ति, जीवन स्तर का उन्नयनिकरण आदि अन्य तमाम मामलों के निष्पादन के लिए प्रखंड, पंचायत वार विशेष शिविर का आयोजन कराया जाता है। प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय गढ़वा में आयोजित हुए विशेष राजस्व शिविर का उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लिया। विशेष राजस्व शिविर में मुख्य रूप से ऑनलाईन दाखिल-खारिज (30/90 दिनों से अधिक लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन, उत्तराधिकार नामांतरण से संबंधित वादों का निष्पादन, आपसी बंटवारा के आधार पर नामांतरण से संबंधित वादो का निष्पादन, भू-लगान वसूली, सीमांकन से संबंधित वादों का निष्पादन, जमाबंदी अपडेसन (ऑनलाईन प्रविष्टि में त्रुटि सुधार इत्यादि), भू-अभिलेख में त्रुटि निराकरण, भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र का निष्पादन, भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई, प्राकृतिक आपदा (वज्रपात / अतिवृष्टि/अग्निकाण्ड / सर्पदंश इत्यादि) से संबंधित मामलों का निष्पादन, सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों का निष्पादन, जाति/आय/आवासीय प्रमाण-पत्रों का निष्पादन समेत अन्य मामलो से जुड़े आवेदन भी लिए गए। उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा म्यूटेशन संबंधित कार्यों का प्रमाण पत्र लाभुकों को दिया गया एवं महिला सखी मंडलों के बीच रोजगार उन्नयन हेतु सांकेतिक तौर पर स्वीकृत राशि का चेक प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिले के अन्य सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में भी विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है। साथ हीं कई राजस्व से जुड़े मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है।
उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त शेखर जमुआर के अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा, कुमार नरेंद्र नारायण, अंचल अधिकारी गढ़वा शफी आलम, विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रखण्ड एवं अंचल के विभिन्न पदाधिकारी तथा कर्मी, विभिन्न सखी मंडलों से जुड़ी महिलाओं समेत काफी संख्या में आम जनता उपस्थ