Location: रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची के धुर्वा में आयोजित एक भव्य समारोह में करीब 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पर दिया था। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से 24 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया था। साथ ही मंत्री रामेश्वर उरांव और सत्यानंद भोक्ता ने भी कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की थी।
हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे सुधार की चर्चा करते हुए कई वादे भी किए थे। अब नियुक्ति पत्र वितरण के दूसरे दिन ही गड़बड़ी का मामला सामने आ गया।
योगेंद्र कुमार, पिता सुरेंद्र प्रसाद यादव की नियुक्ति मूक बधिर श्रेणी में की गई है। लेकिन योगेंद्र कुमार मूक बधिर नहीं है। वह बोलता है। एक महिला अभ्यर्थी ने जब योगेंद्र कुमार को उसके नंबर पर फोन किया तो योगेंद्र कुमार बात करता हुआ मिला। महिला अभ्यर्थी ने उससे कई सवाल किया । महिला अभ्यर्थी और योगेंद्र कुमार के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
योगेंद्र कुमार के मामले में यह साफ हो गया है कि नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है। भारतीय जनता पार्टी पहले दिन से ही कह रही है कि नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है। नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कई अभ्यर्थी आंदोलन भी कर रहे हैं। भाजपा ऐसे अभ्यर्थियों का साथ भी दे रही है। भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने योगेंद्र कुमार के मामले को सार्वजनिक करते हुए नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाया है । कहा जा रहा है कि अभी कई अन्य मामले भी सामने आने वाले हैं।