Location: Garhwa
दोनों बच्चों का गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है ईलाज
–
गढ़वा : पलामू जिलांतर्गत बिश्रामपुर-पांडू मुख्य मार्ग पर विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मृतका के दो बच्चे घायल हो गए। मृतकों में डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव के रविंद्र पासवान 30 वर्ष पिता नंदु पासवान एवं उसकी भाभी निरन देवी 30 वर्ष पति मनोज पासवान शामिल हैं। घायलों में मृतका की पुत्री आठ वर्षीय अनामिका कुमारी एवं पुत्र पांच वर्षीय नित्यम कुमार शामिल हैं। दोनों घायलों के इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया कि मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र के लेदुका गांव में रिश्तेदार के घर एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बरवाडीह गांव के समीप तेज गति से आए पिकअप ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। बताया गया कि टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल पर बैठा नित्यम कुमार पिकअप के डाला में चला गया और पिकअप चालक ने निरन देवी, रविंद्र पासवान व अनामिका कुमारी को रौंदते हुए घटनास्थल से तेज गति से मेदिनीनगर रोड में भाग गया। लेकिन एक कार चालक ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप का पीछा किया। तब पिकअप चालक ने बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के गुरी गांव के समीप पिकअप को छोड़कर भागने में सफल रहा। इसके बाद घायल नित्यम कुमार को वहां से गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया। जबकि घटनास्थल के समीप के लोगों ने गंभीर रूप से घायल निरन देवी, रविंद्र पासवान एवं अनामिका कुमारी को गढ़वा सदर अस्पताल भेजवाया। गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान ही निरन देवी की मौत हो गई। जबकि घायल रविंद्र पासवान व अनामिका कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही रविंद्र पासवान की मौत हो गई। तब उसके स्वजनों ने रविंद्र पासवान के शव एवं घायल अनामिका कुमारी को लेकर गढ़वा सदर अस्पताल लौट आए। इधर, निरन देवी एवं रविंद्र पासवान मौत की सूचना मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया। इस घटना को लेकर मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।