
Location: कांडी
कांडी :थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जतरो में एक दंपति के हत्या करने का मामला प्रकाश में आई इस घटना के संबंध में कांडी थाना कांड संख्या 13/2025 दिनांक 12/02/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत प्राथमिक अभियुक्त फूलटन रजवार उर्फ सुजीत रजवार पीता नरेश रजवार ग्राम जतरो थाना कांडी जिला गढ़वा के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था उक्त कांडी में पुलिस अधीक्षक गढ़वा एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी गढ़वा के निर्देशानुसार कांड को त्वरित अनुसंधान करते हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस अधिकारी गढ़वा नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया गठित किए गए टिम में नीरज कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा, सुनील कुमार तिवारी पुलिस निरीक्षक मंझीयाओं, अविनाश राज थाना प्रभारी कांडी, अनुसंधान कर्ता रौशन कुमार राम, विद्यासागर प्रसाद पु0 अ0 नी0 कांडी, पु0 अ0 नी0अरविंद कुमार सिंह,आ0/439 विभूति कुमार विभु,आ/105 रंजय कुमार, चा0आ0 परवेज आलम के साथ गठित टीम के द्वारा जुटाए गए साक्ष के आधार पर यह बात स्पष्ट हो गई की एक सप्ताह पूर्व हीरा रजवार उम्र 65 वर्ष पिता बुधन रजवार को शराब पीते हुए अभियुक्त फुल्टन रजवार को टेन बांध के पास देखा था। इसके बाद उसने इस बात की सूचना अपने परिवार वालों को दे दिया था। जिस पर फूल्टन रजवार के घर वालों के द्वारा मार पीट किया गया इसी बात को लेकर के फल्टन रजवार और हीरा रजवार के बीच कुछ कहा सुनी हुई उसी बात को लेकर के क्रोध में फूल्टन रजवार द्वारा हीरा रजवार की हत्या करने की योजना बनाया गया था। इसी क्रम में आज से 2 दिन पहले फूल्टन रजवार को पता चला कि हीरा रजवार अपनी पत्नी कलावती देवी के साथ खेत का फसल को नीलगाय से बचने के लिए बिछूली बांध के पास बाबुल के पेड़ के नीचे दोनों पहरा देते हैं इसी मौके का फायदा उठाकर दिनांक 10/ 2 को रात्रि को फूल्टन रजवार अपने घर से लोहे का शब्बल लेकर हीरा रजवार को मारने के नियत से घर से निकाला रात्रि करीब 1:00 को जब बिछूली बांध स्थित हीरा रजवार के खेत के समीप बाबुल के पेड़ के नीचे पहुंचा तो देखा कि हीरा रजवार एवं उसकी पत्नी कलावती देवी गहरी नींद से सो रहे थे इसी मौके का फायदा उठाकर लोहे के सबल से सबसे पहले हीरा रजवार पत्नी कलावती देवी के कान के पास सबल के नुकीले हिस्से से प्रहार किया जिससे कलावती देवी पूर्ण रूप से जख्मी हो गई तदोप्रांत सबल के दूसरे हिस्से से हीरा रजवार के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे हीरा रजवार का सर फट गया जिससे दोनों पति-पत्नी की तड़प तड़प कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई इसके बाद दिनांक 12/02/25 को कांड के त्वरित अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिक अभियुक्त फूल्टन रजवार उर्फ सुजीत रजवार पिता नरेश रजवार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा हत्या करने में उपयोग किए गए खून लगे सबल एवं घटना कारीत के समय फल्टन रजवार उर्फ सुजीत रजवार के द्वारा पहना गया कपड़ा को पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है।
