
Location: पलामू
मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के पीपराही जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान लैंड माइंस और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस अभियान में पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
डीएसपी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि छापेमारी दल ने पीपराही जंगल से उमेश भुईंया (35 वर्ष) और फिरोज अंसारी (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उनके पास से .315 बोर की राइफल, भरतुआ बंदूक, एक केन बम, जंगल पैटर्न की वर्दी, खाद्य सामग्री और अन्य सामान बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे ईंट भट्ठा और क्रेशर मालिकों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे। पलामू एसपी रिश्मा रमेशन ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
बरामद लैंड माइंस को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित नक्सली संगठनों, जैसे भाकपा माओवादी और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी, के प्रभाव में रहा है। लैंड माइंस नया है या पुराना, इसकी जांच की जा रही है।
रामगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर कैंप कर रही है। पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान जारी है।
