
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): प्रखंड के सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल स्थित मुक्ति धाम में मंगलवार को बिंदास न्यूज के संस्थापक पत्रकार आशुतोष रंजन (40) का अंतिम संस्कार किया गया। वे वरिष्ठ पत्रकार प्रियरंजन सिन्हा के पुत्र और पत्रकार रामरंजन के भतीजे थे। सोमवार शाम गढ़वा में उनका निधन हो गया था, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव अधौरा लाया गया। मंगलवार को उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और नम आंखों से विदाई दी। परिजनों, विशेषकर उनके पिता, पत्नी और बच्चों (सात और पांच साल के दो बेटे व नौ साल की बेटी) का रो-रोकर बुरा हाल था।
अंतिम संस्कार में विधायक नरेश प्रसाद सिंह, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, उप प्रमुख नारायण यादव, जिपस प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मुखिया अनीता देवी, ललित बैठा, नीरज सिंह, रामलला दुबे, विनोद प्रसाद, श्रीकांत पाण्डेय, हरिनाथ चंद्रवंशी, पुष्परंजन, संतोष सिंह, राणा ऋषिकेश सिंह सहित पलामू व गढ़वा के कई गणमान्य लोग, पत्रकार और ग्रामीण शामिल हुए।
