
Location: Garhwa
गढ़वा : रंका प्रखंड के गोदरमाना गांव में सोमवार को एक पटाखा दुकान में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली राहत को पीड़ित परिवारों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत रहेंगे।
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पटाखा बिक्री और भंडारण में पूरी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से निम्नलिखित कड़े कदम उठाने की मांग की—
भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखा दुकानों को अनुमति न दी जाए। केवल सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले दुकानदारों को ही लाइसेंस मिले। खरीदारों को भी सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए।
पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि सभी पटाखा दुकानों की सख्ती से जांच की जाए और अवैध रूप से संचालित दुकानों को तुरंत बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए जाने चाहिए।
