पंचायत भवनों में शिफ्टेड प्रज्ञा केंद्र संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Location: Garhwa

पंचायत राज विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को पुराने समाहरणालय अवस्थित जिला परिषद भवन सभागार गढ़वा में डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत कार्यरत सीएससी संचालकों के ऑनलाइन उन्मुखीकरण हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी गढ़वा परमेश कुशवाहा, DPM पंचायती राज शाहनवाज असगर, सीएससी मैनेजर कौशल किशोर एवं मनीष कुमार के द्वारा किया गया। पंचायत स्तर पर आम जनों को सभी प्रकार की सरकारी सेवा प्रदान कराने एवं उनका निष्पादन पंचायत स्तर पर ही करने हेतु डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत प्रशिक्षण का विशेष आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को सीएसी द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर अंजर अहमद, जिला प्रबंधक कौशल किशोर एवं मनीष कुमार द्वारा प्रशिक्षण सात सत्रों में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रदान किया गया। पंचायत राज विभाग के द्वारा पंचायत भवन में VLEs के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सरकारी सेवा G2C Service एवं गैर सरकारी सेवा B2C सर्विस की जानकारी के साथ स्टेट टीम से आए मास्टर ट्रेनर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को पंचायत अंतर्गत मनरेगा की गतिविधियों एवं उसके पोर्टल पर एंट्री की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही पंचायत विकास सूचकांक के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा एवं उसमें पंचायती राज से जुड़े सीएससी संचालकों की भूमिका से उन्हें अवगत कराया गया एवं ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि के विभिन्न चरणों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मनरेगा संबंधी भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सीएससी के जिला प्रबंधक कौशल किशोर तथा मनीष कुमार के द्वारा गवर्नमेंट टू सिटीजन सेवाओं एवं अन्य सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें पैन कार्ड की सेवा, पासपोर्ट की सेवा, बिजली एवं अन्य यूटिलिटी बिल भुगतान, डाक मित्र पोर्टल, एमएसएमई, उद्यम रजिस्ट्रेशन, ई-स्टाम्प सेवा, आइटीआर फाइलिंग, इलेक्शन कमीशन सेवा, जीवन प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नेशनल पेंशन स्कीम, टेली लाॅ, डीजी पे, आई आर सी टी सी अन्तर्गत रेलवे टिकट, बस टिकट और हवाई जहाज के टिकट बुकिंग, ग्रामीण ई-स्टोर सेवा, पी एम विश्वकर्मा, पी एम किसान, मुफ्त बिजली योजना, श्रमाधन पोर्टल पर श्रमिकों का निबंधन, फसल राहत योजना, सुखाड़ राहत योजना एवं गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस से संबंधित विविध सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मौके पर उपरोक्त के अलावे सभी पंचायत शिफ्टेड प्रज्ञा संचालक एवं डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज डिजिटल पंचायत प्रोजेक्ट गढ़वा अजीत कुमार सिंह, सौरभ दूबे उपस्थित थें। अंत में सीएससी मैनेजर गढ़वा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गय

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pavan Kumar

Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

मुंबई में इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

मुंबई में इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

रामनवमी जुलूस को ड्रोन कैमरा से किया जाएगा निगरानी

रामनवमी जुलूस को ड्रोन कैमरा से किया जाएगा निगरानी

गढ़वा एसपी दीपक पांडेय समेत झारखंड कैडर के 18 IPS अधिकारियों को मिलेगा आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक

गढ़वा एसपी दीपक पांडेय समेत झारखंड कैडर के 18 IPS अधिकारियों को मिलेगा आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक

रमना में पीडीएस डीलर पर राशन गड़बड़ी का आरोप, जांच का आश्वासन देकर माने लाभुक

रमना में पीडीएस डीलर पर राशन गड़बड़ी का आरोप, जांच का आश्वासन देकर माने लाभुक
Join our WhatsApp group
error: Content is protected !!