न्यायालय के निर्णय को बावजूद जमीन पर अवैध कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं अतिक्रमणकारी, पुलिस उदासीन

Location: Garhwa

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी शिव कुमार बिंद एवं भगवान बिंद का परिवार भूमि विवाद के एक मामले को लेकर दर-दर की ठोंकरे खाने को विवश है। न्यायालय का निर्णय इनके पक्ष में आने के बावजूद दबंगों ने उनकी भूमि पर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पहले भी इस भूमि को लेकर भगवान बिंद के परिवार के साथ मारपीट की घटना घटित हो चुकी है। वहीं इन पूरे परिवार को जान मारने की मिल रही धमकी से परेशान होकर उनके परिवार के लोग आला अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जबकि अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश के बावजूद उक्त भूमि पर कब्जा दिलाने में पुलिस का रवैया उदासीन रहा है।

जानकारी के अनुसार शिवकुमार बिंद एवं भगवान बिंद की पुश्तैनी भूमि को उसके गांव के ही रामजी बिंद एवं नंदलाल बिंद ने भूमि पर अवैध कब्जा कर हड़पने का प्रयास किया था। इसे लेकर गढ़वा अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में विविध आवेदन पत्र संख्या 13/2024 दायर किया गया। अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय ने शिवकुमार बिंद वगैरह बनाम रामजी बिंद वगैरह के मुकदमें में गढ़वा अंचल के नवादा गांव के खाता संख्या 146, प्लाट संख्या 680/3, रकबा 0.27 एकड़ एवं प्लाट संख्या 680/6, रकबा 0.27 एकड़ को मुकदमें की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए बंदोबस्ती पट्टा, आफलाइन एवं आनलाइन राजस्व लगान रसीद के आधार पर शिवकुमार बिंद वगैरह के पक्ष में 02 अप्रैल 2024 को ही निर्णय दिया है। जबकि अनुमंडल दंडाधिकारी गढ़वा के न्यायालय के पत्रांक 305/न्या., दिनांक 07 मई 2024 द्वारा दिए आदेश में गढ़वा थाना प्रभारी को तीन दिनों के अंदर शिवकुमार बिंद एवं भगवान बिंद कार्रवाई करने का भी आदेश दिया था। लेकिन अभी तक उक्त भूमि पर न्यायालय के निर्णय के बाद भी कब्जा नहीं दिलाया जा सका है। वहीं इन दिनों इस भूमि विवाद को लेकर मिल रही धमकी से पूरा परिवार परेशान है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pavan Kumar

Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

–Advertise Here–

News You may have Missed

तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे