Location: Garhwa
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी शिव कुमार बिंद एवं भगवान बिंद का परिवार भूमि विवाद के एक मामले को लेकर दर-दर की ठोंकरे खाने को विवश है। न्यायालय का निर्णय इनके पक्ष में आने के बावजूद दबंगों ने उनकी भूमि पर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पहले भी इस भूमि को लेकर भगवान बिंद के परिवार के साथ मारपीट की घटना घटित हो चुकी है। वहीं इन पूरे परिवार को जान मारने की मिल रही धमकी से परेशान होकर उनके परिवार के लोग आला अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जबकि अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश के बावजूद उक्त भूमि पर कब्जा दिलाने में पुलिस का रवैया उदासीन रहा है।
जानकारी के अनुसार शिवकुमार बिंद एवं भगवान बिंद की पुश्तैनी भूमि को उसके गांव के ही रामजी बिंद एवं नंदलाल बिंद ने भूमि पर अवैध कब्जा कर हड़पने का प्रयास किया था। इसे लेकर गढ़वा अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में विविध आवेदन पत्र संख्या 13/2024 दायर किया गया। अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय ने शिवकुमार बिंद वगैरह बनाम रामजी बिंद वगैरह के मुकदमें में गढ़वा अंचल के नवादा गांव के खाता संख्या 146, प्लाट संख्या 680/3, रकबा 0.27 एकड़ एवं प्लाट संख्या 680/6, रकबा 0.27 एकड़ को मुकदमें की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए बंदोबस्ती पट्टा, आफलाइन एवं आनलाइन राजस्व लगान रसीद के आधार पर शिवकुमार बिंद वगैरह के पक्ष में 02 अप्रैल 2024 को ही निर्णय दिया है। जबकि अनुमंडल दंडाधिकारी गढ़वा के न्यायालय के पत्रांक 305/न्या., दिनांक 07 मई 2024 द्वारा दिए आदेश में गढ़वा थाना प्रभारी को तीन दिनों के अंदर शिवकुमार बिंद एवं भगवान बिंद कार्रवाई करने का भी आदेश दिया था। लेकिन अभी तक उक्त भूमि पर न्यायालय के निर्णय के बाद भी कब्जा नहीं दिलाया जा सका है। वहीं इन दिनों इस भूमि विवाद को लेकर मिल रही धमकी से पूरा परिवार परेशान है।